Friday, June 12, 2015

देख कबीरा रोया

देख कबीरा रोया

 चलती  का नाम गाडी! ना जाने कितनी बार ये वाक्य मैं सुन चूका हूँ. किन्तु इसके हर शब्द का सही मतलब और उसका प्रसंग समझने में मुझे २५ साल लग गये. १० साल पहले मुझे ये पता चला की ये मशहूर कहावत कबीरदास जी के एक एक दोहे पे आधारित है. ये दोहा भी मैंने राज कपूर की एक फिल्म जागते रहे के एक गाने की शुरुवाती पंक्तियों के रूप में सुना थ. मुकेश का मशहूर गाना था "ज़िन्दगी ख्वाब है। ." और दोहा था  

 रंगी को नारंगीकहे बने दूध को खोया। 
चलती को गाडी कहे देख कबीरा रोया।।

अर्थात रंगी हुई चीज को दुनिया नारंगी कहती है !और जब दूध ' बन'  जाता है तो उसे खोया (spoiled या बिगड़ा ). स्पष्ट उदहारण विरोधाभास का. पर चलती को गाडी कहने में विरोधभास् कहाँ है ये बात मुझे तब में नही आई जब तब मुझे ये एहसास नही हुआ की गाडी का मतलब गड़ी हुई चीज से है. मैं इसका मतलब निकलता रहा “जो कुछ भी चल जाए उसे गाडी कहते हैं “ ( whatever moves is a vehicle ).
पर ये बात समझने में मुझे सालों लग गए कि गाडी कहकर कबीरदास जी जमीन में गडी हुई वस्तु कि तरफ इशारा कर रहे हैं जो कभी हिल नही सकती. उनका कहना है दुनिया चलती हुई चीज को जमीन में गाड़ी हुई चीज कहती है.

here is the : Song